आवाज़ ए हिमाचल
29 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8309 नए मामले सामने आए हैं। कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 42 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। पिछले 24 घंटों में देश में 42 लाख 4 हजार 171 कोविड टीके लगाए गए हैं। 24 घंटे के दौरान 9905 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.34 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल सात लाख 62 हजार 268 कोविड परीक्षण किए गए हैं।
