23 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में लगा बैंक खाताधारक का पता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 मार्च। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत 23 लाख की ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए घुरकड़ी निवासी सेवानिवृत बैंक प्रबंधक से पुलिस ने उन फोन नंबरों का ब्यौरा लेकर जांच तेज कर दी है। जिन नंबरों से बैंक प्रबंधक को फोन आये थे। कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि शिकायत कर्ता ने गुजरात स्थित जिस बैंक खाते में रकम जमा कराई थी उस खाते के मालिक का पता लगा कर छानबीन आरंभ कर दी है।

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले को सुलझाने के लिये एक विशेष जांच टीम बना कर फोन करने वाले शातिरों के नाम पते मालूम किये जा रहे हैं। फोन लोकेशन आधार पर भी शातिरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुटी है कि शातिरों ने गुजरात से ही इस ठगी को अंजाम दिया है या अन्य किसी ओर जगह से अथवा किसी नजदीकी की मदद से ठगी को अंजाम दिया है।

पुलिस विभाग गंभीरता के साथ हर सभंव पहलुओं को आधार मान कर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहती। पुलिस को शक है कि इस ठगी मामले में किसी शातिर गिरोह का हाथ हो सकता है जो लोगों की मजबूत आर्थिक स्थितियों का पता लगा कर उनको अपना निशाना बनाते हैं। पुलिस साइबर सैल की मदद से मामले को सुलझाने के लिये प्रयासरत हैं।

डीएसपी ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि लोगों को व्टसऐप, ईमेल या किसी भी अंजान मैसेज में प्रलोभन पाकर संदिग्ध लिंक को ओपन करना खतरनाक हो सकता है। प्रलोभन देने वाले फोन या संदेशों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि मोबाइल फोन पर अंजान नंबरों से मिलने वाले प्रलोभनो से सावधान रहे ताकि आप अनजाने में किसी ठगी का शिकार ना हो जाये. किसी प्रकार की आशंका होने पर पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *