आवाज ए हिमाचल
31 दिसम्बर। नादौन शहर के एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान करीब पांच लाख की नशीली दवाइयों की बहुत बड़ी खेप पकड़ी गई है। दबिश के दौरान 22600 नशीली गोलियां, 2100 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक दवाइयों की गिनती चल रही थी। इस खेप के साथ ही पुलिस ने नशीली दवाइयों के चल रहे रैकेट का बड़े पैमाने पर पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार नादौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अस्पताल मार्ग पर कोर्ट परिसर के निकट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर जब दबिश दी, तो वहां एक युवक नशीले कैप्सूल ले रहा था, जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि उस मेडिकल स्टोर का मालिक मौके पर नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर बुलाया और बार्ड एक में स्थित उसके किराए के घर में दबिश दी।
इस दौरान पुलिस को अल्ट्रामेडोल, अल्प्राजोलम तथा ट्रामाडोल सहित कुछ अन्य नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा मिला। थाना प्रभारी नीरज राणा की अगवाई में यह खेप जब बरामद हुई, तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि यह दवाइयां बोरियों में भरकर रखी गई थी। पता चला है कि काफी समय से पुलिस इस आरोपी व्यक्ति के पीछे लगी थी, परंतु प्रदेश भर में इस संबंध में चल रही छापेमारी के दौरान हुई बरामदगी के तार भी नादौन से जुड़ रहे थे। नादौन में हुई बरामदगी के बाद पुलिस ने नशे के व्यापार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। इस संबंध में एसपी हमीरपुर डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है तथा आरोपी स्टोर मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।