आवाज़ ए हिमाचल
सचिन संतोषी, शाहपुर।
19 फरवरी। प्रदेश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बद्दी की जानी-मानी कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड आगामी 22 फरवरी को अपनी दस्तक दे रही है। प्रदेश के बेरोजगार आईटीआई डिप्लोमा होल्डर युवाओं के लिए जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में है, तो आप आगामी 22 फरवरी 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से बद्दी की कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 22 फरवरी को आईटीआई शाहपुर के सौजन्य से हम एक कैंपस साक्षात्कार का आयोजन कर रहें है, जिसमें बद्दी की ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कम्पनी प्रदेश के 200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका देगी। कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 10ः30 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा। पहले कंपनी विभिन्न व्यवसायों के अनुरूप अभ्यर्थी की परीक्षा का आयोजन करेगा उस परीक्षा में उर्त्तीण अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए पात्र होगा। चयनित होने पर कंपनी आपको नियमित नौकरी के लिए लेकर जाएगी।
यह रहेगी प्रात्रता
ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड के एचआर अमन शर्मा ने बताया कि इस वह प्रशिक्षु ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमवी), वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिस्ट, कोपा, शीट मेटल वर्कर, डिप्लोमा और बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) व्यवसायों से उतीर्ण हो, वही भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित आईटीआई प्रशिक्षुओं को कंपनी लगभग 12,303 रूपए (सीटीसी) जिसे कंपनी के रूल्स के अनुसार 9,000 रूपए (हाथ में) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कंपनी प्रदान करेंगी। अभ्यार्थी जिन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से एनसीवीटी और एससीवीटी में आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो साक्षात्कार का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले छः माह के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाएगी और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफॉर्मेंस) पर पास होने पर उसे नियमितीकरण किया जा सकता है।
यह दस्तावेज लाएं साथ
आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं लाने होंगे।