आवाज़ ए हिमाचल
12 मई।कोरोना महामारी संकट के दौरान कई समाजिक संस्थाएं व लोग सराकर व जनता की सहायता के लिए दिनरात एक किए हुए है।इसी कड़ी में शिव मंदिर कमेटी बागड़ू ने भी लोगों की मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाए है।लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कमेटी ने अध्यक्ष हरनाम चौधरी के नेतृत्व में पूरे गांव को सैनिटाइज किया।इस दौरान कमेटी के सदस्य ने गांव के प्रत्येक घर में जाकर लोगों को न केवल कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया बल्कि गलियों,नालियों ,रास्तों व मकानों को सैनिटाइज भी किया।कमेटी प्रधान हरनाम चौधरी ने बताया कि उन्होंने गांव के करीब सात सौ घरों को सैनिटाइज किया है तथा उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि कमेटी हर सप्ताह गांव को सैनिटाइज करेगी तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा।