आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
19 फरवरी। चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक शनिवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गई। शनिवार को जिला भर के चिकित्सकों ने 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक की जो सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चली।
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह स्ट्राइक हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले की जा रही है। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को वार्ता के लिए बुलाया था परन्तु मुख्यमंत्री की तबियत खराब हो गई, जिस कारण बैठक स्थगित हो गई।
डॉ. प्रदीप ने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक मुख्यमंत्री स्वस्थ होकर वापस लौटकर अपना कार्यभार नहीं सँभालते तब तक संघर्घ को तेज नहीं किया जायेगा और पहले की तरह रोजाना 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक करते रहेंगे।
इसके बाद सोमबार को एसोसिएशन की बैठक की जाएगी जिसमे आगामी रणनीति बनाई जाएगी। 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश में अपनी पेन डाउन स्ट्राइक सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक जारी रहेगी।