आवाज़ ए हिमाचल
26 मई । कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों की लूट लगातार जारी है। हरियाणा के करनाल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। जीटी रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीज के परिजनों को जो बिल दिया उसमें पीपीई किट का दाम देखकर परिजन आश्चर्यचकित रह गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उनके मरीज का बिल ज्यादा बनाया है और जब वह बिल के बारे में बात करने लगे तो उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई है। हालांकि अस्पताल प्रशासन धक्का-मुक्की के आरोपों को निराधार बता रहा है।
मरीज के परिजन ने बताया कि उसका मरीज 21 दिन पहले पॉजिटिव आया था। मरीज के तीन टेस्ट करवाए गए थे, जिसमें एक पॉजिटिव और रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तबीयत खराब होने पर वह अपने मरीज को जीटी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गया। करीब 21 दिन उसके मरीज का इलाज चला। जब उसने अस्पताल से बिल मांगा तो उसमें हर दिन का पीपीई किट का चार्ज दो हजार रुपये लगाया गया था जो 44 हजार रुपये बना। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने ज्यादा बिल बनाकर उनके साथ ठगी की है।