21 अगस्त से शुरू होगी बैचवाइज नियुक्त हुए टीजीटी शिक्षकों की ट्रेनिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल के स्कूलों में हाल ही में बैचवाइज भर्ती के आधार पर नियुक्त हुए टीजीटी शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ट्रेनिंग का शेड्यूल वेबसाइट पर डाल दिया है। स्कूलों में पढ़ाने से पहले इन सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

21 अगस्त से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा जोकि 4 सितंबर तक चलेगा। प्रदेश के सभी डाइट केंद्र में इन शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी, जिसमें भाग लेना सभी के लिए जरूरी है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं।

 

वहीं, डाइट केंदों के प्रिंसिपल को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। सुबह 9 बजे से यह ट्रेनिंग शुरू होगी और 15 दिन की इस ट्रेनिंग सेशन में सभी शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए तरीके और विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। इसमें टीजीटी आर्ट्स की ट्रेनिंग चंबा ,मंडी, सिरमौर और शिमला के डाइट केंदों में होगी। इसके साथ ही टीजीटी नॉन मेडिकल की ट्रेनिंग कांगड़ा, कुल्लू, सोलन और बिलासपुर के डाइट केंदों में होगी। टीजीटी मेडिकल की ट्रेनिंग हमीरपुर, कुल्लू,सोलन और बिलासपुर जिला में होनी है।

 

गौर हो कि प्रदेश के स्कूलों में हाल ही में 1023 पदों पर टीजीटी की बैच वाइज भर्ती हुई है। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में इन्हें नियुक्ति दे दी गई है और अब नियुक्ति के बाद इन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग करना जरूरी है ताकि बच्चों को किस ढंग से स्कूलों में पढ़ाया जाना है इस बारे में टीजीटी शिक्षक शिक्षा की बारीकियां अच्छे से समझ सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *