आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए विपक्षी दल इक्कठे होने वाले है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्टियों को मनाया जा रहा है। भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए जदयू ने 12 जून को पटना में विपक्ष दलों की एक अहम बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि इस मीटिंग में 24 विपक्ष दल शामिल हो सकते है। बता दें कि पहले 18 दलों के साथ आगामी चुनाव पर चर्चा की गई। अब बाकी बचे हुए दलों से आने दिनों में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसी कड़ी में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभिन्न दलों के बीच लंबे समय बातचीत चल रही है।
अगले महीने 12 जून को पटना में 24 राजनीतिक दलों की बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ 450 सीटों पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार खड़ा करने पर चर्चा होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विपक्ष के साझा उम्मीदवार के विचार को समर्थन दिया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों से लोकसभा में बड़े पैमाने पर सांसद भेजते हैं, लेकिन इस समय सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा है। इसको लेकर योजना बनाई जा रही है, जो सभी का रास आए।