आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश में कोविड और अन्य कारणों से फंसीं सड़कों के निर्माण को केंद्र सरकार ने अंतिम मोहलत दे दी है। अब पीएमजीएसवाई फेज-एक और फेज-दो के तहत मंजूर इन सड़कों को एक अप्रैल, 2022 तक पूरा किया जा सकेगा।
अगर यह सड़कें परियोजनाएं इस डेडलाइन तक भी पूरी नहीं होती हैं तो इन्हें ओएमएमएस पोर्टल पर फ्रीज किया जाएगा। इनके लिए केंद्र सरकार से मंजूर बजट के अलावा अन्य अतिरिक्त खर्च राज्य सरकारों को खुद ही वहन करना पड़ेगा। सभी योजनाओं की 15 जुलाई तक वन क्लीयरेंस लेने के भी निर्देश दिए गए हैं, वरना यह योजनाएं ओएमएमएस पोर्टल पर फ्रीज होंगी।