आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च। गेट 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल गेट (GATE) परीक्षा में कुल 17.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं। गेट परीक्षा में कुल 7,11,542 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,26,813 अभ्यर्थियों ने एग्जाम में सफलता पाई है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) का रिजल्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।