2 वर्ष के भीतर बनेगा बड़सर बस स्टैंड, 30 कनाल जमीन चिह्नित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बिझड़ी। बड़सर उपमंडल के मुख्यालय मैहरे में पिछले दशकों से चली आ रही मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए वीरवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों से बैठक की और बड़सर बस स्टैंड के निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की। बस स्टैंड के निर्माण के लिए वर्षों पहले दानी-सज्जनों द्वारा दी गई 30 कनाल भूमि को चयनित किया गया है। यह जगह पिछले 30-35 वर्षों से राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होती आ रही थी और अब दानी-सज्जनों ने इस भूमि को वापस करवाने की मुहिम भी शुरू कर दी थी, लेकिन विधायक लखनपाल और पंचायत प्रतिनिधियों तथा दानी-सज्जनों व कांग्रेस प्रवक्ता विशाल राणा ने दशकों से चले आ रहे इस मसले को हल कर दिया है। इसके चलते बड़सर में बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड की समस्या का शीघ्र हल होने जा रहा है। विधायक लखनपाल ने आश्वासन दिया कि 2 साल के भीतर बड़सर में बस स्टैंड का निर्माण कर दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा और हिमाचल पथ परिवहन हमीरपुर के डीएम विवेक लखनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा मिनी सचिवालय

विधायक लखनपाल ने मैहरे में चल रहे मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया और इस विशाल भवन में एपीआरओ ऑफिस और प्रैस रूम की व्यवस्था करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग को दिए। लखनपाल ने इस भवन की पूरी ड्राइंग को देखा और समझा तथा जो-जो अन्य सुविधाएं इस भवन में हो सकती हैं, उनके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बताते चलें कि मिनी सचिवालय के निर्माण की मांग पिछले काफी अरसे से चली आ रही थी और अधिकतर कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे थे। इस 5 मंजिला भवन में पहली मंजिल पर पार्किंग का निर्माण होगा तथा अन्य मंजिलों पर एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और अन्य विभागों के कार्यालय होंगे। मिनी सचिवालय में एक विशाल कॉन्फ्रैंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है,जिसकी लंबाई-चौड़ाई 16 व 11 मीटर के करीब होगी। भवन में हर मंजिल को लिफ्ट के साथ जोड़ा जाएगा। इन आधुनिक सुविधाओं से लैस मिनी सचिवालय का निर्माणकार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *