19 फरवरी को कांगड़ा-चंबा में वर्चुअल मोड में होगा जिला युवा संसद महोत्सव, भाग लेने के लिए यहां संपर्क करें

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

तरसेम जरियाल, धर्मशाला

18 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा वर्चुअल मोड पर जिला युवा संसद महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संसद का उद्देश्य जोशीले और गतिशील युवाओं की आवाज सुनना और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों में उनकी भागीदारी बढ़ाना तथा आम आदमी के दृष्टिकोण को उजागर करना है। इससे युवाओं में नेतृत्व के गुण भी विकसित होंगे और उनमें दूसरों के प्रति सम्मान और सहनशीलता भी विकसित होगी।

उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष (13 फरवरी, 2022 तक) की आयु के युवा इस युवा संसद महोत्सव में भाग लेने के पात्र होंगे। हाशिए के बर्गों की महिलाओं और अन्य लोगों के प्रतिनिधित्व को प्रोत्साहित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म ऑनलाईन दिए गए गूगल लिंक पर भरकर आवेदन कर सकता हैं।

https://forms.gle/4djnpS9DyhMebsMs5

अधिक जानकारी के लिए अपने जिला नेहरू युवा केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। धर्मशाला कांगड़ा, सहित चंबा इन दो नेहरु युवा केन्द्रों में आवेदन 18 फरवरी तक ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे। युवा संसद तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी।

जिला युवा संसद (डीवाईपी) राज्य युवा संसद (एसवाईपी) और राष्ट्रीय युवा संसद (एनवायपी)। जूरी ने जिला युवा संसद में भाग लेने के लिए युवाओं का चयन करने के लिए स्क्रीनिंग के प्रारंभिक दौर आयोजित किए जाएंगे। राज्य युवा संसद भी वर्चुअल मोड में आयोजित की जाएगी। जिला युवा संसद से जूरी से चुने गए युवा राज्य स्तर पर भाग लेंगे और राज्य युवा संसद से जूरी से चुने गए युवा नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। प्रत्येक जिला युवा संसद (डीवाईपी) से दो विजेता भाग लेंगे।

प्रत्येक राज्य युवा संसद से राज्य स्तरीय युवा संसद और प्रथम स्थान धारक राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में अध्यक्ष के रूप में भाग लेंगे, जबकि प्रत्येक एसवाईपी से दूसरे और तीसरे स्थान धारक दिल्ली आएंगे और राष्ट्रीय युवा संसद का हिस्सा होंगे। उनमें से 29 प्रथम स्थान धारक दिए गए विषयों पर बोलेंगे जबकि बाकि 58 कार्यवाही में भाग लेंगे। प्रतिभागियों को उपरोक्त स्तरों में से प्रत्येक पर भागीदारी के संचालन और सुविधा के लिए विषय प्रदान किए जाएंगे।

जिला स्तर के लिए विषय Incredible इंडिया (अतुल्य भारत) आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत आदि रहेंगे। युवा संसदों में प्रत्येक प्रतिभागी को दिए गए बिषय पर बोलने के लिए चार मिनट का समय दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके दस्तावेज जमा कराएं। प्रत्येक जिला युवा संसद (डीवाईपी) के दो (2) विजेता राज्य स्तरीय एसवाईपी में भाग लेंगे। पैनल में डीवाईपी की ओर से सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

अंतिम मूल्यांकन 100 अंकों में से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को क्रमशः 2 लाख रुपये, 1.50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये और 2 रुपये के सांत्वना पुरस्कार से समान्नित किया जा सकता हैं। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला ने जिला कांगड़ा व चंबा के युवाओं से आग्रह किया है कि वह इस संसद युवा उत्सव में बढचकर भाग लें और अपने संस्थान/युवा मण्डल/महिला मण्डल/ से न्यूनतम दो प्रतिभागियों के नाम दस्तावेज सहित दिए गए लिंक के माध्यम से जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *