आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। टाटा सन्स के हाथों एयर इंडिया की कमान आ गई है। सबसे जयादा 18 हज़ार करोड़ की बोली लगाकर टाटा ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीद लिया। बोली में स्पाइस जेट ने भी भाग लिया था, मगर टाटा ने सबसे अधिक बोली लगाकर एयर इंडिया पर दावा ठोक दिया ।
इसके बाद फैसला केंद्र सरकार को लेना था। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस पर फैसला ले लिया तथा टाटा को एयर इंडिया की कमान सौंपी दी गई। एयर इंडिया के संचालन का जिम्मा टाटा सन्स के पास होगा , जबकि दफ्तर व जमीन केंद्र सरकार के पास ही रहेेंगे।