16 अगस्त। कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 17 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी, राजनगर, में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे।
स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा ग्राम सालेवाडी, देहग्रा, थनेईकोठी, भूड़ास, हार्टवास, सेईकोठी, सिविल हॉस्पिटल तीसा मोबाइल वैन, गुआडी, पधर, भजराडू, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल केला, सकलोगा,मदान, खांखरी, आगन बाड़ी पतोंगन, सामुदायिक भवन छामपा, स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुड़ला , तेलका, सिविल हॉस्पिटल किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में उप स्वास्थ्य केंद्र लाहाल, ड़ली, साठली, खानी, ग्राम पंचायत सूत कर एम सी एच भरमौर खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल करिया, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कुराहाँ, बाट, गुराड़, उप स्वास्थ्य केंद्र ऊटीप, कलसूई, ग्राम पंचायत कीडी, बकानी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोंट, सीयूनता, बनेट उप स्वास्थ्य केंद्र केथली स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ और उप स्वास्थ केंद्र पुन्टो में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।