आवाज़ ए हिमाचल
17 मई । हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से आज से शुरू 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के अभियान के कारण युवाओं को स्लॉट बुक करवाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं का कहना है पिछले दो-तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं, जबकि पिछले माह जब केंद्र व प्रदेश सरकार ने जब ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था, तब कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवा दी थी।
लेकिन अब दोबारा नए सिरे से स्लॉट बुक कर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बेहद परेशानी वाली है।युवाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पिछले माह के आखिरी सप्ताह में जो युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। उसे बहाल रखा जाए और उन्हें इंजेक्शन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। पिछले माह के आखिरी सप्ताह में भी उन्होंने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाई थी। अब नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करवाने से परेशानी हो रही है।
कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं।ऐसे में युवाओं को भारी परेशानी हो रही है। सरकार इस और कोई विशेष ध्यान दें और पिछले माह के आखिरी सप्ताह में जिन युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई है उन्हें इंजेक्शन लगाने की स्वीकृति प्रदान करें, ताकि युवाओं को राहत मिल सके।