आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में वैली ब्रिज की खरीद का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी को वैली ब्रिज की खरीद 18 करोड़ रुपए जारी करने की बात कही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक के बाद यह बात कही है। विभाग ने कोलकाता की दो कंपनियों ने वैली ब्रिज खरीदने का करार किया है और राज्य सरकार की इस मदद से विभाग 12 पुलों की खरीद कर पाएगा। इससे पूर्व पीडब्ल्यूडी ने 10 करोड़ रुपए से पांच वैली ब्रिज की खरीद की थी। अब यह दूसरा मौका होगा, जब विभाग पुलों की खरीद कर इन्हें अति आवश्यकता वाली जगहों पर स्थापित कर पाएगा। गौर हो कि पीडब्ल्यूडी उन कंपनियों से खरीद कर रहा है, जो भारत सरकार के लिए पुल बना रही है। अब तक खरीदे गए बैली ब्रिज 160 से 180 फीट के हैं, जबकि पीडब्ल्यूडी भविष्य में इससे बड़े पुलों की खरीद की भी तैयारी कर रहा है। 375 फीट स्पैन के पुल हिमाचल में दिखाई दे सकते हैं। इससे पहलेप्रदेश में बरसात की वजह से 14 पुल पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।
विभाग इन पुलों को नए सिरे से बनाने की तैयारी में है, लेकिन ज्यादातर पुल ऐसे हैं, जिन्हें सीमेंट से बनाने में महीनों लग सकते हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने राज्य सरकार से इन पुलों को जल्द यातायात बहाल करने के लिए बैली ब्रिज की पैरवी की थी। इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंजूर कर लिया है।