आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
15 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी पदों के लिए बिलासपुर में 17 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक लुह्नु मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भारती के लिए अभियार्थी अपने साथ प्रिंटेड एडमिट कार्ड , एक पास पोर्ट साइज़ फोटो जिसमे पीछे की तरफ हस्ताक्षर किये हों, हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्र , दसवी तथा 10+2 कक्षा का मूल प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र, पहचान के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड इत्यादि , मूल ड्राइविंग लाइंसेस केवल उनके लिए जिन्होंने चालक पद के लिए आवेदन किया हो यह दस्तावेज साथ लाये।
अधीक्षक ने बताया कि उम्मीदवार निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुच जाए । उन्होंने आवेदकों से अपील की कि वह अपने साथ कोई भी आभूषण या कोई कीमती सामन न लाए, मोबाइल भी वर्जित रहेगा। इस भर्ती के दौरान कोविड से संबधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा जैसे सभी उम्मीदवार मास्क के साथ आये और सामाजिक दूरी बनाए रखे। अधीक्षक ने सीधी चेतावनी देते हुए बताया कि जो भी उम्मीदवार किसी भी तरह से अनुचित प्रभाव या सिफारिश डलवाएगा उसे उसी समय से सीधा अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।