आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
30 अगस्त । न्यू टाउन बद्दी में इंस्टिट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्दी के सहयोग से चलाया जा रहा निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान 17 अगस्त से निरन्तर जारी है,जो 16 सिंतबर तक चलेगा,तांकि कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके।परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया यह वैक्सीनशन साइट स्वास्थ्य विभाग से विशेष तौर पर आईजीडी संस्था द्वारा शुरू करवाई गई है, जिसमे संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता ठाकुर, अंजू बाला, श्वेता शर्मा,कविता मोनिका , पिंकी वर्मा व रवि कुमार अपनी निरंतर सेवाए दे रहे हैं।
तांकि प्रवासी, कंपनी में काम करने वाले कामगारों, स्थानीय लोगों लोगो को वैक्सीनेशन में हो रही परेशानियों व लम्बी लाइनो को कम करने में मदद कर कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से न छुटे।यहाँ रोज़ाना 300 से 400 लोगो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 10440 लोगो को पहली और दूसरी डोज़ लगाई जा चूकि है। उन्होंने बताया कि महामारी को खत्म करने का एक ही तरीका है कि लोगो का तेजी से वैक्सीनशन किया जाए ।