आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। नगर निगम दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर एक बार फिर नई तारीख निर्धारित की गई है। एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। उपराज्यपाल ने कहा कि 16 तारीख को चुनाव के लिए एमसीडी का सत्र बुलाया जाए। इससे पहले 6 फरवीर को सदन में हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित हो गई थी जिसके चलते मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सकात था।
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे पिछले साल 7 दिसंबर को आए थे। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतीं जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। नगर निगम की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं लेकिन बैठकों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के हंगामें के चलते मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सका।