16 पैसे रुपया टूटने से डॉलर 75.52 रुपए पहुंचा

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

13 अक्तूबर । अंतरबैंकिंग मुद्रा रुपया 16 पैसे टूटकर 75.52 रुपए प्रति डॉलर रह गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 37 पैसे लुढ़ककर 75 रुपए प्रति डॉलर के पार अबतक के सबसे निचले स्तर 75.36 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था। पिछले सप्ताह और आज तक में डॉलर के मुकाबले रुपया 1.58 रुपए प्रति डॉलर टूट चुका है।

शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे गिरकर 75.41 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान 75.66 रुपये प्रति डॉलर के निचले और 75.16 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिन के 75.36 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 75.52 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *