आवाज ए हिमाचल
14 जनवरी। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की लांचिंग पर 16 जनवरी को जिले में 260 टीके लगेंगे। 260 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिन टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन की लांचिंग मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सिविल अस्पताल बड़सर और सिविल अस्पताल नादौन में की जाएगी। हालांकि, जिले में कोरोना वैैक्सीन के लिए कुल 39 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन 16 जनवरी को लांचिंग वाले दिन केवल तीन बूथों पर ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को वैक्सीन के शिमला पहुंचने के बाद यहां से यह विभिन्न जोन को भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर अपने जोन धर्मशाला से निर्देश मिलने पर वैक्सीन लाएगा। हालांकि, बुधवार शाम तक इस संबंध में आदेश नहीं आए हैं।
जिले के कुल 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो बार ड्राई रन भी कर लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के लिए पूरी तरह तैयार है। 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 100, सिविल अस्पताल बड़सर में 80 और नदौन अस्पताल में भी 80 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। आगामी वैक्सीनेशन सरकार व स्वास्थ्य निदेशालय से मिलने वाले दिशा-निर्देशों के आधार पर की जाएगी। सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 16 जनवरी को वैक्सीन की लांचिंग पर जिले के 260 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगेंगे। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 39 बूथ बनाए गए हैं। प्रथम दिन तीन बूथों पर टीकाकरण होगा। आगामी टीके सरकार व विभाग के निर्देशानुसार लगाए जाएंगे।