Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
15 जून । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम को कल जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी जा रही है। अभी बोर्ड की तरफ से इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई बोर्ड की तरह ही कल तक यूपी बोर्ड भी बारहवीं कक्षा के रिजल्ट के लिए मूल्यांकन मानदंड की घोषणा कर सकता है। इस साल यूपी बोर्ड के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 55 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस साल हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए क्रमश: 29 लाख और 26 लाख छात्र-छात्राओं के पंजीकरण कराया था। यूपीएमएसपी की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित समिति मूल्यांकन मानदंड का अंतिम फॉर्मूला तैयार कर रही है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।