आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 156 और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों के लिए ऑर्डर देने की योजना बना रही है। भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना द्वारा पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में हेलिकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा, जिससे चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर सेना को और अधिक ताकत मिलेगी। दोनों सेवाओं ने पिछले 15 महीनों में दुनिया के सबसे खराब मौसम की स्थिति और इलाके में परीक्षण करने के बाद इनमें से 15 हेलिकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने संयुक्त अधिग्रहण मामले के रूप में 156 और प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव रखा है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है।
हाल ही में, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने घोषणा की थी कि भारतीय वायुसेना लगभग 100 और हल्के लड़ाकू विमान मार्क 1ए खरीदने पर विचार कर रही है। दोनों परियोजनाओं का कुल योग 1.5 लाख करोड़ से अधिक होगा। 156 हेलिकॉप्टरों में से 66 भारतीय वायुसेना द्वारा शामिल किए जाएंगे जबकि शेष 90 भारतीय सेना द्वारा अधिग्रहित किए जाएंगे।