आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
13 मई। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा के गांव धंगड में 15 मई से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक महंत त्रिलोक राज गोस्वामी जी कथा व्यास होंगे और अपनी मधुरवाणी से भागवत कथा का व्याख्यान करके श्रोताओं के समक्ष ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगे।
कथा कमेटी के प्रधान रंघुनंदन कौंडल ने बताया कि 15 मई को भागवत कथा का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाल कर भागवत भगवान को पवित्र व्यास पीठ पर विराजित किया जाएगा।
प्रधान ने बताया कि 22 मई तक आयोजित किये गए इस भागवत सप्ताह में प्रतिदिन शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवम लँगर का आयोजन भी होगा इसके अतिरिक्त 22 मई को भागवत सप्ताह की पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारा होगा एवं शाम को जागरण का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के प्रधान ने बताया कॅरोना काल के दौरान ये आयोजन दो बर्ष तक नहीं हो पाया था जिसके चलते इस बार इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का विशेष आग्रह किया है