आवाज़ ए हिमाचल
27 दिसंबर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया, सोमनाथ को भव्य रूप दिया। रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। मोदी है तो मुमकिन है। पीएम मोदी ने विरासत को बचाया, भारत को विकास के मामले में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अनुराग ठाकुर ने जयराम सरकार को चार साल पूरा करने पर बधाई दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-ऊना-तलवाड़ा रेललाइन पीएम मोदी की देन है। मोदी सरकार ने ऐतिहासिक अटल टनल का निर्माण करवाया। हिमाचल के लिए पनबिजली परियोजनाएं मंजूर कीं। 140 करोड़ भारतीयों की मुफ्त में वैक्सीन लगवाई। आपदा के समय में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं और चावल 20 महीने तक मुफ्त में दिए गए।