14 फरवरी को होगा पंजाब में विधानसभा चुनाव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

08 जनवरी। चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तिथि का एलान कर दिया है। बता दें कि यहां एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। आयोग ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई तरह के एहतियात बरती जाएँगी। पिछली बार यहां 4 फरवरी 2017 को मतदान हुआ था और 11 मार्च 2017 को नतीजे आ गए थे। चुनाव की अधिसूचना- 21 जनवरी को की जाएगी। तथा नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी रहेगी। नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी व नाम वापसी 31 जनवरी रहेगी । मतदान 14 फरवरी को होगा।

आपको बताते चलें कि इस बार पंजाब में भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वहीं अकाली दल बसपा के साथ है। 2017 में कैप्टन कांग्रेस का कि तरफ से मैदान में उतरे थे। इस बार वे कांग्रेस के खिलाफ हैं। तब सिद्धू नए-नए कांग्रेस में आए थे, इस बार सिद्धू कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं। तब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे चुनाव से पहले और बाद में अलग हो गए थे। इस बार आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत से उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *