आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला में 17 व 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के लिए मेजबान पंजाब किंग्स 14 मई को दोपहर दो बजे अलायंस एयर फ्लाइट से दोपहर दो बजे धर्मशाला में पहुंच जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स 15 मई को दो बजे और राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। टीमों को होटल रेडिसन ब्लू कंडी और नोरबू दि मोंटना धर्मशला में ठहराया जाएगा। वहीं, दिल्ली की टीम 18 मई को वापस लौट जाएगी, जबकि पंजाब की टीम 20 मई को वापसी करेगी। अभी तक राजस्थान रायल्स की वापसी का शेड्यूल तय नहीं हो पाया है। वहीं, एचपीसीए ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के दो मुकाबलों को लेकर होने वाले अभ्यास का शेड्यूल जारी कर दिया है।
शेड्यूल के अनुसार, 15 मई को पंजाब किंग्स टीम अभ्यास करेगी। खिलाड़ी शाम को छह से रात नौ बजे तक मैदान में पसीना बहाएंगे। वहीं 16 मई को किंग्स इलेवन पंजाब तथा दिल्ली कैपिटल की टीमें प्रैक्टिस करेंगी। 17 मई को आईपीएल 2023 का पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। 18 मई को राजस्थान की टीम अभ्यास करेगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में आखिरी मैच 19 मई को पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।