07 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 13 सितंबर से शुरू हो रही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 44 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने डिग्री व डिप्लोमा कैंपस बेस्ड कोर्सिज को छोड़कर अन्य सभी कोर्सिज की परीक्षाएं घरों के नजदीक बने परीक्षा केेंद्रों पर दे सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में चल रहे कैंपस बेस्ड कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए संबंधित कैंपस में ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं जबकि अन्य स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सेज की परीक्षाएं विद्यार्थी घरों के नजदीक बने परीक्षा केंद्र पर दे सकेंगे। इसके लिए विद्याॢथयों को सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया गया है। जबकि दूसरी बार परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए आवेदन करने वाले विद्याॢथयों को विश्वविद्यालय के नियमों के तहत फीस देनी होगी।