आवाज ए हिमाचल
07 फ़रवरी । आइटीआइ शाहपुर में शनिवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में मोहाली की ईकॉन मल्टीफैव कंपनी ने 13 प्रशिक्षित युवकों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है। कैंपस साक्षात्कार में कुल 23 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित युवा 10 फरवरी के बाद मोहाली स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य ई तरुण कुमार ने बताया चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी तीन महीने के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 8200 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। फिर तीन महीनों के बाद इन चयनित युवाओं के व्यवहार, दक्षता और योग्यता के आधार पर इन्हें कंफर्म किया जाएगा।