आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, पालमपुर।
28 फरवरी। हिमाचल प्रदेश गद्दी- सिप्पी उत्थान संस्था की बैठक नगरी में संस्था के सम्मानीय अध्यक्ष हाकम राम भारद्वाज जी की अध्यक्षता में संपन हुई। इस दौरान नव-निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सामूहिक तौर पर फैसला लिया कि हिमाचल प्रदेश गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था के नव-निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण 13/3/2022 को किया जाएगा।
संस्था के अधयक्ष हाकम भारद्वाज ने बताया कि 13 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे वावा मणिमहेश मंदिर राख में सभी आमंत्रित हैं।
इस मौके पर उपाधयक्षा रबिता भारद्वाज, वरिष्ठ उपाधयक्षा प्रियंका, महासचिव अशोक तोफी, उप महा सचिव मिलाप सिप्पी, उप सलाहकार कैप्टन धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष राजिंदर कृष्ण, नगरी के मुख्य वयवसायी मंगत इनटरपराईज केएम डी. मंगत राम, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम, सेवानिवृत्त महा प्रबंधक वीएसएनएल एवं कवि साहित्यकार प्यार चंद, संगठन सचिव सेवानिवृत्त सुबेदार राज भारद्वाज, संस्था के ओडिटर एवं सलाहकार सेवानिवृत्त सुबेदार पंजू राम, मीडिया प्रभारी रविन्द्र अत्तरी शामिल हुए।
हाकम भारद्वाज ने पूरी सिप्पी बिरादरी के नाम संदेश जारी करते हुए बताया कि सिप्पी जाति के और अधिक संगठन नहीं होने चाहिए। पूरी जाति को एक झंडे के नीचे एकत्रित होकर सामूहिक प्रयासों से जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से अपनी शेष मांगे मनमानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग है की सिप्पी जाति से संबंधित राजस्व विभाग में हुई विसंगतियों को दूर किया जाए और समस्त सिप्पी जाति को एसटी का दर्जा दिया जाए।