13 अप्रैल को खुलेंगे भरमौर के कुगति स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट

Spread the love

एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

 

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, भरमौर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पंचायत कुगति में स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था के प्रबंधन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क, पानी, साफ-सफाई, बिजली के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि केलंग वजीर मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ ले जाना निषेध है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के आसपास नशा निषेध संबंधी बोर्ड स्थापित किए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन ना करें और मंदिर की पवित्रता बनी रहे।

नरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत कुगति में केलंग वजीर मंदिर के कपाट बैसाखी के दिन यानी 13 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त ऐतिहासिक मंदिर के कपाट क्षेत्र में होने वाली भारी बर्फबारी के कारण नवंबर माह के बाद करीब चार माह के लिए बंद कर दिए गए थे, जिस कारण मंदिर में किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि मंदिर के कपाट खुलते ही देश और प्रदेश से व्यापक स्तर पर श्रद्धालुओं का केलंग वजीर मंदिर में आवाजाही शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में बर्फ पिघलने के साथ मौसम साफ होते ही मंदिर के कपाट दोबारा खोल दिए जाते हैं। इसके बाद श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष केलंग वजीर मंदिर में हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कुगति पहुंचते हैं। बैसाखी के मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना का विशेष महत्त्व है।

बैठक में वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार भरमौर अशोक कुमार व कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *