आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बी टी सी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर की छात्रा रिया शर्मा सुपुत्री इंदरजीत शर्मा ने वाणिज्य संकाय की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया। विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर रिया शर्मा का स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए रिया शर्मा ने कहा कि उसने मेरिट लिस्ट में आने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है और एक एक विषय का गहनता से अध्ययन किया।रिया शर्मा ने बताया कि वो भविष्य में क्या मल्टी नेशनल कंपनी में सी ई ओ बनना चाहती है।
वहीं, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रुचिका महाजन ने कहा कि पिछले वर्ष भी इस विद्यालय की एक बच्ची मेरिट में आयी थी और वे बहुत प्रसन्न हैं कि ऐसे होनहार बच्चे इस विद्यालय से निकल रहे हैं। ऐसे बच्चे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय रिया शर्मा के कठिन परिश्रम और अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन को दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बी.टी.सी. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर का जमा दो का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है जहां विज्ञान विषय और वाणिज्य विषय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और कला संकाय का परीक्षा परिणाम 96.36 % रहा है। रिया शर्मा की माता ने कहा कि बेटी बहुत मेहनत करती थी और वो जीवन में जो भी करना चाहेगी हम उसके साथ खड़े हैं।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी और छात्र अभिभावक संघ के प्रधान भूषण शर्मा भी मौजूद रहे।