आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
15 फरवरी। गलोड़ क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रकी प्रमुख मांगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मिला तथा इन्हें पूरा करने का आग्रह किया । विजय अग्निहोत्री ने इन मांगों को भी पूरा करने का पूरा भरोसा दिया । प्रतिनिधि मंडल में गलोड़ क्षेत्र की हडेटा, गाहली, मैड़, गोईस, लहड़ा, उटप,गलोड़ खास, सरेड़ी, पन्याली, फाहल, कश्मीर पंचायतों के चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल थे जो पूर्व जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में विश्राम गृह कांगू में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के साथ मिले तथा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा।उन्होंने गलोड़ में कालेज खोलने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है कि गलोड़ में सरकारी कालेज खुले। इसके अलावा गलोड़ में काफी समय से लंबित मांगे जिसमे पुलिस सहायता कक्ष को पुलिस थाना बनाना, गलोड़ में उप रोजगार कार्यालय खोलना, गाहली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गलोड़ में पशु ओषधालय खोलने की मांग को भी क्षेत्रवासियों ने उनके समक्ष रखा।