आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर जिले की बेटियों को अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उनकी करियर काउंसलिंग करेगा। इस दौरान विभाग अनुभवी एवं इस क्षेत्र में निपुण प्रोफेसर, अध्यापक व अधिकारियों की सेवाएं लेगा। यह अध्यापक व अधिकारी बेटियों को अपने मन मुताबिक कैरियर चुनने और उस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान बेटियों को उनकी इच्छानुसार करियर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये का बजट सालाना आता है। विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हमीरपुर में यह प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाया है। इसमें प्रत्येक खंड से सौ मेधावी बेटियों का क्लस्टर बनाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी। जिले के छह खंडों में दसवीं की छह सौ और छह सौ ही बारहवीं की बेटियों को इस कार्यक्रम के तहत प्रेरित किया जाएगा।
फिलहाल कोरोना दौर में बेविनार आयोजित कर विभाग ने इस मुहिम को शुरू कर दिया है। हालात सामान्य होने पर हरेक खंड में बने क्लस्टर में संसाधन व्यक्ति बेटियों की काउंसलिंग करेगा। काउंसलिंग के दौरान बेटियों को दसवीं में ही ध्येय बनाने, बारहवीं में अपने लक्ष्य को पाने के लिए तैयार होने के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही बेटियों के सवालों का भी उत्तर दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने कहा कि जिले की 1200 मेधावी बेटियों की करियर काउंसलिंग विभाग करवाएगा। इसमें अनुभवी संसाधन व्यक्ति छात्राओं को कैरियर के प्रति जागरूक करेंगे। फिलहाल ऑनलाइन यह कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।