आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 120 नए स्कूलों में वोकेशनल सब्जेक्ट शुरू करने को मंजूरी दी है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से इस साल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए वोकेशनल सब्जेक्ट शुरू करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें ब्यूटी वैलनेस, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड इंडस्ट्री सहित अन्य कोर्स शुरू करने के लिए केंद्र से मंजूरी मांगी गई थी। ऐसे में इस साल प्रदेश के 120 नए स्कूलों में वोकेशनल सब्जेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही इन सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए समग्र शिक्षा विभाग के तहत नई भर्तियां भी की जाएंगी। करीब 300 पद वोकेशनल एजुकेशन के तहत स्कूलों में भरे जाने हैं। समग्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जिलावार स्कूलों में शुरू होने वाले विषय का ब्यौरा दिया गया है।
प्रदेश के 900 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं। विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में रिटेल, हैल्थ और कृषि सहित 11 अन्य वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। स्कूलों में ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, आइटीएस, प्लंबर और टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी जैसे कोर्स चल रहे हैं। कुछ नए कोर्स इसी साल से विभाग शुरू करने जा रहा है।इन स्कूलों में 91277 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा से जोडऩे के लिए स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स को विशेष रूप से संचालित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। व्यावसायिक विषय के प्रदेश नोडल अधिकारी दिनेश स्टेटा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश भर के 120 स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू होंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।