आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। प्रदेश में बरसात शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच छूने लगे है। गृहिणियों की रसोई में हर रोज इस्तेमाल होने वाली सब्जियां अब उनके बजट से बाहर होती जा रही हैं। सब्जियों की महंगाई से हर कोई परेशान है। मंगलवार को सब्जी मंडी में सबसे सस्ती बिकने वाली सब्जी पत्तागोभी रही, जो मात्र 30 रुपए किलो है। हर साल की तरह इस साल भी बरसात की पहली बारिश ने सोमवार से सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। खासतौर पर टमाटर, बीनस, मटर सबसे महंगे बिक रहे है। मंगलवार को बाजार में टमाटर के दाम 120 रुपए रहे, लेकिन 100 रुपए प्रति किलो बिका। इसके अलावा बीनस व मटर भी 100 रुपए किलो बिके। मंडी में बिकने वाली अन्य सभी सब्जियां भी 60 रुपए किलो बिकी, जिनमें फूलगोभी, भिंडी, लोकी, खीरा व करेले शामिल हैं। वहीं, मंडी में 20 से 25 किलो बिकने वाला प्याज अब 35 रुपए किलो व आलू 32 रुपए किलो पहुंच गए है।
इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि अभी बरसात शुरू हुई है, सब्जियों के दाम ओर बढऩे वाले है। वहीं, जिला मुख्यालय धर्मशाला के कचहरी बाजार के एक ही चौक में मात्र 10 मीटर की दूरी में सब्जियों के दाम बदलना शुरू हो गए। कचहरी चौक के सडक़ के एक तरफ टमाटर 60 रुपए किलो दूसरी तरफ 80 रुपए किलो बिक रहे है।