आवाज़ ए हिमाचल
28 जून । देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते संभावित तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की खबरों के बीच उनके लिए खुशखबरी है। कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अगर जायडस कैडिला के ट्रायल के नतीजे ठीक हुए तो जल्द ही मंजूरी मिल जाती है।
तब जुलाई के आखिर तक या अगस्त में हम 12 से 18 साल उम्र के बच्चों को टीका देना शुरू कर सकते हैं। दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए जल्द ही आवेदन दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है।
डा. अरोड़ा के अनुसार आईसीएमआर एक स्टडी लेकर आया है। इसमें कहा गया है कि तीसरी लहर देर से आने की संभावना है। हमारे पास देश में हर किसी के वैक्सीनेशन के लिए छह से आठ महीने का समय है। आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य हर दिन एक करोड़ डोज लगाने का है।