आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों ने न्यूनतम बस किराया बढ़ाने की मांग फिर उठाई है। निजी बस ऑपरेटरों ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को पत्र भी लिखा है। निजी बस ऑपरेटर न्यूनतम बस किराया दो गुणा से भी अधिक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभी प्रदेश में न्यूनतम बस किराया जहां पांच रुपए हैं, तो वहीं निजी बस ऑपरेटर यह किराया 12 रुपए करने की मांग उठा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के साथ बैठक का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्ज की बैठक बुलाएं और समस्याओं को समाधान करें। निजी बस ऑपरेटरर्ज यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि हिमाचल में न्यूनतम किराया पांच रुपए है और यह न्यूनतम किराया उस समय निर्धारित किया गया था, जब बस की कीमत 10 से 12 लाख के करीब थी।