आवाज ए हिमाचल
07 फ़रवरी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12 फरवरी तक दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर देगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं को लेकर दाे बार संभावित डेटशीट जारी हो चुकी है। संभावित डेटशीट जारी करने के साथ ही बोर्ड की ओर से जरूरी सुझाव मांगे थे। जानकारी के मुताबिक शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर माह के अंत में संभावित डेटशीट जारी की थी।
इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि ये फाइनल डेटशीट नहीं हैं। अगर किसी शिक्षक वर्ग या अभिभावक को इस शैडयूलिंग पर कोई आपत्ति लगती है तो वह 10 फरवरी तक अपने सुझाव दे सकते हैं। अभी 10 फरवरी तक बोर्ड सभी सुझावों का इंतजार करेगा। बताया जा रहा है कि अभी तक बोर्ड की पास पहुंचे सुझावों में अधिकतर इस संभावित डेटशीट से सहमत हैं। जमा दो कक्षा के पहले पेपर संगीत में बदलाव करने को लेकर सुझाव आए हैं।