Spread the love
आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम के तहत कुल एक लाख 799 छात्र एग्जाम में बैठै थे, जिसमें 93, 438 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5220 फेल हो गए हैं। इसके अलावा 702 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। प्लस टू का परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए 2137 परीक्षा केंद्र बनाए थे। रिजल्ट आठ बिंदुओं को आधार मानकर बनाया गया है।