1159 ट्रेड्समैन मेट की भर्ती के लिए भारतीय नौसेना ने किया नोटिफिकेशन जारी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

16 फरवरी।भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट के तौर पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर। नौसेना द्वारा ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेड्समैन मेट के कुल 1159 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीईटी-टीएमएम-01/2021) के माध्यम से की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से शुरू होनी है और उम्मीदवार 7 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

नेवी आईएनसीईटी टीएमएम भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार ग्रुप सी में नॉन-गजेटेडेट इंडस्ट्रियल के ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या सेकेंड्री यानि 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेड्समैन के पदों से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। इनके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि (7 मार्च 2021) को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *