आवाज ए हिमाचल
16 जून। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट और नागरिक चिकित्सालय अर्की के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संंक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बचाव, स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी और व्यवस्था पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 115 पल्स ऑक्सीमीटर और 50 सेनेटाइजर नागरिक चिकित्सालय अर्की को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से प्रदान किए गए।
इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक बना हुआ है। जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता की महत्ती आवश्यकता है। बैठक में कोरोना की रोकथाम और बचाव हेतु डा. राधा शर्मा ने कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर हमारे लिए अत्यंत ही उपयोगी हैं। कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग ऑक्सीजन के स्तर को ग्राम स्तर पर ही पहचान करके समय रहते रोगी को अन्य अस्तपाल पर भेजा जा सकता है, ताकि किसी भी व्यक्ति को समय रहते बचाया जा सके।