आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 जुलाई । कोरोना संक्रमण के चलते रूक रूक कर चल रही विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भले ही रूकावट आ रही हो लेकिन क्रिकेट स्पर्धाओं के अंतराल को पूरा करने के लिए एचपीसीए सदैव तत्पर रहती है। इसी कड़ी के तहत आगामी 19 जुलाई 2021 से होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट यानि स्टेट चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर की अंडर-19 टीम का चयन 11 जुलाई रविवार को होगा। चयन प्रक्रिया कोविड-19 नियमों का अनुसरण करते हुए संपन्न करवाई जाएगी। लुहणु क्रिकेट ग्राउंड के प्रेक्टिस एरिया में होने वाले इस आयोजन की जानकारी देते हुए बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया में 2 सितंबर 2002 के बाद जन्में खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि प्रबंधन वर्ग की ओर से थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजेशन व अन्य सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं लेकिन खिलाड़ियों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशाल जगोता ने बताया कि इस ट्रायल प्रक्रिया के समन्वयक आरके रघु होंगे। जबकि चयन कर्ता समिति में महेंद्र चंदेल, उमेश गौतम, कोच वरूण शर्मा व शकुन सैनी विषेश आमंत्रित सदस्य होंगे। उन्होंने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर मैदान में रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।
ReplyForward
|