आवाज़ ए हिमाचल
जोगेंद्रनगर। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में संदिग्ध हालात में एक किशोरी की मौत हो गई है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौत के कारणों पर जांच बिठा दी है। यह हत्या है या आत्महत्या इस पर पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। फारेंसिक जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल जाएगा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से गहन पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मौके पर साक्ष्य जुटाकर जांच की है।
16 साल की किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत का समाचार सुनते ही उपमंडल में सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या से जुड़ा पाया जा रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि जिस घर में फंदे में लटका शव बरामद हुआ है वहां पर परिवार के बड़े सदस्य मौजूद नहीं थे। मौके पर मौजूद कुछ बच्चों के चीखने चिलाने पर आसपास के लोगों की भीड़ ने शव को फंदे पर लटका हुआ देखा। इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने शव बरामद किया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करेगी। करीब आठ से दस लोगों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने नाबालिग की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का पाया जा रहा है। अन्य पहलुओं पर भी पुलिस गहन जांच जारी है। पोस्टमार्टम व फारेंसिक जांच के बाद मौत के कारणों पर पता लगेगा।