19 साल के युवा सूजल ने पहली बार किया रक्तदान, अगला कैंप स्व. अमित सिंगला की जन्म जयंती पर 8 अप्रैल को
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्व. प्रेम चंद सिंगला की याद में रविवार को लगाये गए 24वें रक्तदान शिविर में 104 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर की मुख्यातिथि ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू के बद्दी सेंटर की बहन शकुंतला रही और उन्होंने इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
सेंटर की बहन शकुंतला ने इस मौके पर कहा कि क्यूरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक सेवा के रूप में रकदान कैंप लगाकर सराहनीय कार्य कर रही है। ब्रम्हकुमारी सेंटर की ओर से संस्था को सदैव हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। बहन शकुंतला ने इस मौके पर अपना संदेश देते हुए उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि भ्रमण कुमारी विवि से जुड़ सात दिवसीय मेडिटेशन कोर्स कर जीवन में अच्छी बातों को अंगीकार कर जीवन सफल बनाएं व देश समाज के लिए उपयोगी बने।
गौरतलब है कि क्योरटेक ग्रुप के सीएमडी प्रेम चंद सिंगला का 22 जनवरी को पटियाला में स्वर्गवास हो गया था। उन्हीं के पद चिन्हों को आगे बढ़ाते हुए सुमित सिंगला एमडी क्योरटेक ग्रुप एवं अध्यक्ष अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक माह पूर्ण होने पर सौ से अधिक योद्वाओं का रक्तदान कराकर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की है । सोसाईटी की ओर से यह चौबीसवां रक्तादान शिविर लगाया गया है। और वर्ष में तीन से चार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। शनिवार को ही रोटरी ब्लड बैंक टीम चन्डीगढ़ द्वारा सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला को सबसे अधिक बार रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रथम स्थान पर प्राप्त करने के लिए चन्डीगढ़ में सम्मानित किया गया है और रोटरी बैंक रक्त की कमी को देखते हुए सुमित सिंगला से रक्त की मांग की, सुमित सिंगला ने एक दिन में कैंप आयोजित कर पीजीआई चण्डीगढ़ और रोटरी क्लब को रक्तदान कैंप लगा उनका सहयोग किया है।
युवाओं में दिखा रक्तदान को लेकर भारी उत्साह
इस बार रक्तदान करने के लिए तरूण व युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला जब 19 वर्ष का युवा व्यवसायी सूजल रक्त देकर प्रसन्न मुद्रा में नजर में आया । सुमित सिंगला ने कहा कि यह हर मानव का कतर्व्य है कि वह स्वस्थ अवस्था में रहते हुए साल में एक से दो बार रक्तदान करे । क्योंकि अस्पतालों में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है और युवाओं को बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए । सुमित सिंगला ने कहा कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए भविष्य में भी सामाजिक सेवा कार्य बढ़ चढ़ कर करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगला कैंप अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सदस्य अमित सिंगला की जन्मजयंती पर 8 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव की पत्नी निधि चौधरी संजीव कुंदलस,अजितेश,बलविंदर ठाकुर,बलबीर ठाकुर, डा श्रीकान्त शर्मा , हरि राम धीमानआदि भी इस मौके पर मौजूद रहे।
इन्होंने किया रक्तदान
राजेश कुमार, जीवन, तार सिंह, साहिल, रंजन, बलवंत, सतवीर, नरेन्द्र, पिंस, दिप्पी, विजय, प्रशांत, विरेन्द्र, देसराज, प्रवीण, भुवनेश, सुनील, रमनदीप, अखिल, बलजीत, हुसन चन्द, जसविन्द्र, अशोक, निखिल, विवके, सौरभ, अमन, अभय, भूपेन्द्र, मनोज, प्रदीप, हेमन्त, हरपाल, सविताष, अजय, धीरेन्द्र, संदीप, दीपक, नवदीप, किशोर ठाकुर, सुधीर, हंसराज, जितन्द्र, करन, राजकिशन, अजय, सुखराम, संजीव, संतोष, यशपाल, बुधराम, विपन, कुलदीप आदि अनेक युवाओं ने रक्तदान किया।