आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। अरुणा आसिफ अली पीजी कॉलेज कालका में हिमाचल प्रदेश मात्सोगी-डो एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लिया गया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। बेल्ट टेस्ट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर हरदीप की देखरेख में संपन्न हुए। हिमाचल प्रदेश मात्सोगी-डो एसोसिएशन के बैनर तले यह बेल्ट टेस्ट 4र्थ डिग्री ब्लैक बेल्टधारक संजय कुमार, सेकंड डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक सहायक आंचल रानी, फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक लक्ष्य कुमार व ब्राउन बेल्ट धारक ऋषभ कुमार द्वारा लिए गए।
इस दौरान कई स्कूलों से आए खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लिया गया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग रंग की बेल्ट प्राप्त की। कुछ खिलाड़ियों ने डबल प्रमोशन लेकर कलर बेल्ट प्राप्त की, जबकि कुछ खिलाडी अक्टूबर में होने वाली स्टेट मात्सोगी-डो प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट देने के लिए चुने गए।
बेल्ट टेस्ट के दौरान वाइट से येलो बेल्ट लेने वाले खिलाड़ियों में कार्तिक राजपूत, नम्या, कार्तिक, नक्श, नवकिरत सिंह, अनिकेत, अनिरुद्ध राज, ऋषभ शिवपुन, भव्या, हिमानी यादव, सवी शर्मा, वरुण, रुद्राक्ष, मयंक शामिल रहे, जबकि येलो से ग्रीन बेल्ट हासिल करने वालो में आश्मन शर्मा, केशव मित्तल, हेमा, जपनीत सिंह, हेमंत सिंह गुसाईं, कोमल, भुवन, दिव्यांश कुमार, उर्वी चौहान, सोनम नेगी, आराध्या शर्मा, परीक्षित चंदेल शामिल रहे।
इसी तरह ग्रीन से ब्लू बेल्ट पाने वालो में रूही, आर्यन, मिहिका गुप्ता शामिल रहे। वंश कुमार ने ब्लू से रेड बेल्ट प्राप्त की। अक्षय कुमार, कुशाल व केशव शर्मा ने रेड से ब्राउन बेल्ट प्राप्त की। डबल प्रमोशन में सृजन रंगरा ने येलो से ब्लू, नंदनी, हर्ष विराट, महक व आराध्या घोष ने ग्रीन से रेड, जबकि तुषार ठाकुर व आरव गुप्ता ने ब्लू से ब्राउन बेल्ट प्राप्त की।
बेल्ट टेस्ट समाप्त होने पर हिमाचल प्रदेश मात्सोगी-डो एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग रंगों की बेल्ट दी गई।