आवाज़ ए हिमाचल
18 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूलों को पांच-पांच लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना में चयनित स्कूलों को बीते माह पहली किस्त के तौर पर दस-दस लाख रुपये जारी किए थे।योजना में हर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक इनरोलमेंट के आधार पर प्राइमरी स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में गुणात्मक बदलाव लाया जाएगा। छात्र-शिक्षकों का भी उचित अनुपात सुनिश्चित किया जाएगा। स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना की बीते साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में घोषणा की थी।
इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को कुल पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये दे दिए हैं। प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए सरकार ने यह योजना तैयार की है। योजना में इन स्कूलों में शौचालयों का निर्माण भी होगा। पीने के पानी का उचित बंदोबस्त होगा। स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय भी बनेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने बताया कि सभी जिला उपनिदेशकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को बजट जारी करने का पत्र भेज दिया है। सभी स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर बजट को खर्च कर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजने को कहा है।