आवाज़ ए हिमाचल
19 फरवरी।शाहपुर नगर पंचायत के अस्थायी भवन के रख रखाब व मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए खर्च होंगे।शुक्रवार को शाहपुर नगर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने उपाध्यक्ष विजय गुलरिया व अन्य पार्षदों के साथ शहरी विकास एवं निकाय मंत्री सुरेश भारद्वाज से धर्मशाला में मुलाकात की।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उष्मा चौहान की मांग पर सुरेश भारद्वाज ने कार्यालय के रख रखाब व मरम्मत के लिए तुरंत 10 लाख रुपए जारी करने के निर्देश दिए।
उष्मा चौहान ने मंत्री से स्टाफ की नियुक्ति करने,सिवरेज,स्ट्रीट सोलर लाइट्स,ओपन जीम,पार्क के लिए धन उपलब्ध करवाने की मांग भी की।सुरेश भारद्वाज ने तमाम मांगों को गम्भीरता से लिया तथा शिमला जाकर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वाशन दिया।भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित पार्षद,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को बधाई दी तथा आश्वाशन दिया कि शाहपुर नगर पंचायत के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।इस मौके पर कमल पाधा,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,उषा शर्मा,राकेश चौहान,बागड़ू के प्रधान प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने कहा कि उन्होंने सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की है।इस दौरान मंत्री ने शाहपुर नगर पंचायत के भवन मुरम्मत व रख रखाब के लिए 10 लाख रुपये जारी कर दिए है।उन्होंने इसके लिए सुरेश भारद्वाज व कमल पाधा का आभार व्यक्त किया है।