10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कांस्टेबल

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

28 अक्टूबर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने NDPS एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है|

श्रीगंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल को जयपुर के एक होटल में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया| रिश्वत की रकम एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में कानपुर के एक दवा कारोबारी को आरोपी नहीं बनाने के बदले में मांगी गई थी| यह कार्रवाई एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  और इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीम ने की| एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि मंगलवार सुबह जयपुर में टोंक रोड पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में रिश्वत लेते कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया| यूपी में कानपुर के रहने वाले व्यापारी ने 26 अक्टूबर को एसीबी जोधपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *